- बनारस जं.0 के प्लेटफार्म नं 1 पर पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को लावारिस हालत में रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौपा
राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर- पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 05 जून, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल बनारस द्वारा प्लेटफार्म संख्या- 1 पर गष्त के दौरान 15 वर्ष की एक नाबालिग लड़की को लावारिस हालत में रेस्क्यू किया गया, जिसे चाइल्ड लाइन, बनारस को सुपुर्द किया गया। 04 जून, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर एवं अपराध आसूचना शाखा वाराणसी तथा राजकीय रेलवे पुलिस गाजीपुर सिटी द्वारा संयुक्त रूप से आपराधिक निगरानी के दौरान गाजीपुर सिटी के प्लेटफार्म संख्या-1 पर 04 महिलाओं को नषीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। 04 जून, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध आसूचना शाखा छपरा द्वारा सहारा ब्रहमपुर पुल, छपरा की दुकान से एक व्यक्ति को 83 व्यक्तिगत आई. डी. पर बने कुल 75 अदद् ई. टिकटों के साथ रेलवे ई-टिकटों के अवैध कारोबार में संलिप्त पाकर गिरफ्तार किया गया। रेलवे सुरक्षा बल,थावे द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहम्मदपुर- मसरख रोड, माधोपुर स्थित एक कबाड़ की दुकान से रेल सम्पत्ति बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
03 जून, 2022 को कैरेज एण्ड वैगन, गोरखपुर के कर्मचारी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल,गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या-05141 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग लावारिस हालत में बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 04 जून,2022 को रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी संख्या-11038 के पेण्ट्रीकार से 240 बोतल अमानक पानी बरामद कर एल.पी.ओ. मऊ में जमा किया गया। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, आजमगढ़ द्वारा आजमगढ़ स्टेषन पर गाड़ी संख्या- 19165 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 5 जून, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल,काठगोदाम द्वारा गाड़ी संख्या-14120 से यात्री का छूटा हुआ एक मोबाइल बरामद किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 05 जून,2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की सूचना पर गाड़ी संख्या- 20921 के स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी से यात्री का एक छूटा हुआ बैग बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कासगंज पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया ।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण