- 9 जून को भी चलाया जाएगा कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान
राष्ट्रनायक न्यूज।
सहरसा (बिहार)। देश के अन्य हिस्सों से कोरोना के नये मामलों की खबरों के आने के बीच सरकार द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीके लगाये जा रहे हैं। लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सक्षम एवं कारगर उपाय के तौर पर साबित एवं स्थापित हो चुका देश का कोविड- 19 टीकाकरण अभियान कोरोना के संभावित चरण के आने के बीच जारी है। सरकार द्वारा आज एवं 9 जून को महाअभियान चलाते हुए कोविड- 19 का टीका लगाया जाएगा। दूसरा एवं बूस्टर डोज कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है।
13 लाख 48 हजार से अधिक लोगों को दिया जा चुका कोविड- 19 का टीका-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में 16 जनवरी 2021 से कोविड- 19 टीकाकरण अभियान जारी है। जिसमें अब तक 25 लाख 88 हजार 477 से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। सबसे अधिक 15 लाख 33 हजार 707 टीका 18 से 45 वर्ष के आयु वर्ग का दिया गया है। वहीं 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 4 लाख 22 हजार 474 टीके दिये जा चुके हैं। 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों को भी अब तक 88 हजार 484 टीके दिये जा चुके हैं। अनुमानित लक्ष्य के 13 लाख 48 हजार 906 लोगों को अब तक टीका लगाया जा चुका है। जिले में कहीं से भी इसके विपरीत परिणाम नहीं दिखाई दिये हैं। वहीं कोरोना के नये मामले भी जिले में नहीं मिले रहे हैं। कोरोना प्रसार पर नजर बनाये रखने के लिए कोविड टेस्ट जारी है।
टीके का दूसरा एवं बूस्टर डोज जरूरी-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया कोविड- 19 टीका लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है। इसके लेने से व्यक्ति के शरीर में रोग विशेष से संक्रमित होने की संभावना कम होती है। इसका दूसरा एवं बूस्टर डोज पूर्व में लिये गये डोज से बनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूती प्रदान करता एवं इसके प्रभाव को अधिक समय तक बनाये रखने का काम करता है। इसलिए जिन पात्र लाभुकों को दूसरा एवं बूस्टर डोज लेने का समय हो चुका है वे अपना टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने बताया 12 से 14 आयु वर्ग के किशोरों को दूसरा डोज लेने का समय हो चुका है। इस आयु वर्ग के दूसरे डोज के पात्र लाभुकों की संख्या पंचायत एवं प्रखंड वार उपलब्ध कराते हुए इस अभियान के दौरान सभी पात्र लाभुकों को कोविड- 19 टीका का दूसरा एवं बूस्टर डोज लगाया जाएगा। देश के कुछ हिस्सों से कोरोना के नये मामलों का मिलना जारी है। इससे बचाव आवश्यक है। इसलिए समय रहते अपने आपको सुरक्षित करने के लिए कोविड- 19 का टीका अवश्य लगवायें।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण में 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी हाईड्रोसील के मरीजों की सर्जरी