राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है। रविवार की रात आसमान में बादलों आवाजाही रही लेकिन बारिश नहीं हुई। सोमवार की सुबह करीब 8 बजे के बाद बादलों से बाहर आए सूर्य ने तीखी किरणों से लोगों को परेशान कर दिया। हल्की हवा और नमी के बावजूद उमस बरकरार रही। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया। देर शाम तक सूर्य के तल्ख तेवर से लोग परेशान रहे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुवार तक जिले यह स्थिति बनी रहेगी। शुक्रवार की शाम मौसम का मिजाज पलट सकता है। आज रात में भी तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले सप्ताह तेज बारिश के है आसार मौसम वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार के अनुसार जिले में प्री-मानसून सक्रीय हो रहा है। शुक्रवार को कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। अभी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। बुधवार से गुरुवार तक तल्ख गर्मी रहेगी। इस सप्ताह 20 से 35 मिमी तक बारिश हो सकती है। सिस्टम एक्टिवेट होने के बाद पारे की चाल में 2 डिग्री तक गिरावट आएगी। फिलहाल उमस भरी गर्मी बनी रहेगी। आखिरी जून में ज्यादा बारिश की संभावना


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ