राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। महिला मुखिया के साथ गाली- गलौज करते हुए वार्ड सदस्य द्वारा पांच लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगने के मामले में मुखिया ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला थाना क्षेत्र के सरेया पंचायत का है। दर्ज प्राथमिकी में महिला मुखिया सीमा देवी ने बताया है की वार्ड नं- 06 के वार्ड सदस्य चंदन राम शराब के नशे में धुत हो अपने कुछ लोगों के साथ मेरे दरबाजे पर पहुँच गाली- गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान वार्ड सदस्य ने बोला कि बगैर मेरे मर्जी का कोई काम नही होगा। साथ ही काम कराने के एवज में पांच लाख रुपये रंगदारी देनी पड़ेगी। पीड़ित मुखिया का आरोप है दरबाजे पर आने से पूर्व उक्त वार्ड सदस्य द्वारा मेरे और मेरे लड़के के मोबाइल पर भी फोन करके गाली- गलौज और रंगदारी की मांग की गई थी। इधर वार्ड सदस्य चंदन कुमार राम द्वारा भी मुखिया के विरुद्ध बनियापुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें महिला मुखिया सहित चार लोगों को नामजद कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में वार्ड सदस्य ने बताया है कि वार्ड के विकास कार्य के लिये मुखिया के पास गए थे।दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।
हाल के दिनों में कई अन्य पंचायतों में भी हो चूंकि है, इस तरह की घटना
गत 10 मई को भी पिठौरी पंचायत की महिला मुखिया किरण कुमारी ने गांव के ही दो युवकों द्वारा घर मे घुस गाली- गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करने एवं पचास हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। वही आये दिन किसी न किसी पंचायत में वार्ड सदस्य एवं मुखिया के बीच नोक- झोख की घटनाएं होती रहती है। जिसमे कई जगहों पर स्थानीय प्रशासन एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में समझौता के तहत मामले को शांत कराया जाता है। जबकि कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्षो को न्यायालय में भेज दिया जाता है।
जनप्रतिनिधियों ने की घटना की कड़ी निंदा
महिला मुखिया से गाली- गलौज एवं रंगदारी मांगे जाने की घटना को लेकर कई जनप्रतिनिधयों ने खेद व्यक्त किया है। साथ ही आये दिन जनप्रतिनिधियों पर हो रहे हमले को लेकर सरकार से सुरक्षा की मांग की है। कई जनप्रतिनिधियों का कहना है कि निकाय चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े वादे किये जाते है। मगर इन वादों को लेकर कोई पहल नही की जाती है। नतीजतन जिले के किसी न किसी पंचायत में अक्सर इस तरह की घटनाएं हो रही है जो काफी निंदनीय है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा