नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। एसएच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच ख़ोरी पाकर खर्ग के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर, जिससे बाइक सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए। घटना मंगलवार की सुबह की है, सड़क दुर्घटना को सुन स्थानीय ग्रामीण आनन फानन में दोनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, जहा डॉ ने प्राथमिक उपच्चार करने के बाद एक युवक को छपरा रेफर कर दिया। घायल युवक सोनहो भाथा गांव के महेश महतो के पुत्र सोनू कुमार 18 वर्ष और कर्ण कुमार 14 बताया जाता है, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक घर से बाइक द्वारा अमनौर के लिए निकला हुआ था, ख़ोरी पाकर खर्ग के पास एक चौमुखी सड़क है। उतर दिशा से मिट्टी लोड किये और अधिक साउंड में गाना बजाते हुए एक ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा