छपरा (सारण)। जेपी विश्वविद्यालय में पदाधिकारियों व कर्मियों के लेट से पहुंचना व जल्द निकलने की परिपाटी को अब पूरी तरह से बदलना होगा। कुलपति प्रो.फारूक अली के निरीक्षण विवि के पदाधिकारियों व कर्मियों के देर से पहुंचने का मामला सामने आ चुका है। हालांकि कुलपति के निरीक्षण के बाद गायब पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जगह उन्हें सुधरने का मौका दिए जाने की सोच से कुछ खास बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा था। हालांकि अब कुलपति के निर्देश के बाद जेपीविवि के रजिस्ट्रार प्रो.आरपी बबलू ने कार्यालय आदेश पत्रांक 412(आर) दिनांक 4 जून 2022 के द्वारा सभी कर्मियों के लिए कार्य अवधी को लेकर आदेश जारी कर दिया है। इसके अनुसार विवि कर्मियों व पदाधिकारी के लिए दिसंबर से मार्च तक कार्यालय अवधि सुबह 10:30 से 4:30 तक तथा अप्रैल से नवंबर तक कार्यालय अवधि सुबह 10:00 बजे से 5 बजे तक निर्धारित कर दिया है। रजिस्ट्रार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि कार्यालय अवधि में जो कर्मी बिना किसी सक्षम प्राधिकार की अनुमति लिए गायब मिला तो फिर उस कर्मी का उस दिन का वेतन स्थगित रहेगा। बताते चलें की इसके पूर्व भी रजिस्ट्रार द्वार कार्यालय आदेश पत्रांक 5098 स्था.2 दिनांक 17-11-2021 के द्वारा भी इसी आदेश को जारी किया गया था। हालांकि आदेश के बावजूद विवि के कई कर्मियों के कार्यालय अवधि के दौरान बिना सक्षम पदाधिकारी से अनुमति लिए गायब रहने की शिकायत आ रही थी। बहरहाल रजिस्ट्रार के इस आदेश के बाद विवि के वैसे कर्मी जो लेट से आने व जल्द भागना अपना अधिकार समझते थें उनके चेहरे पर मायुसी छा गई है।
लंबित सभी परीक्षाओं को 2022 के अंत तक पूरा करने की घोषणा
जेपीविवि में 2021 तक की सभी लंबित परीक्षाओं का आयोजन 31 दिसंबर 2022 तक पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जेपीविवि के पीआरओ प्रो.हरिश्चंद्र ने बताया कि कुलपति ने इसकी घोषणा कर दिया है। उन्होने कहा कि पीजी सेकेंड सेमेस्टर,सत्र 2018-2020 और सत्र 2019-2021 का परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू किया जाएगा। वहीं स्नातक पार्ट वन सत्र 2020-2023 का परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगा। वैसे कुलपति द्वारा उपरोक्त परीक्षाओं के आयोजन की घोषणा सरकार के समक्ष भी लिखित रूप में दिया गया है। हालांकि देखने वाली बात यह होगी की कुलपति घोषणा पर कहां तक सफल हो पाते हैं। वर्तमान स्थिति यह है विवि प्रशासन अपनी ही गलती के कारण स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा-2021 का परीक्षा फाॅर्म भरने की प्रक्रिया पिछले 20 दिन में पूरा नहँ कर पाया है। त्रुटिपूर्ण रिजल्ट के सुधार कराने की प्रेशर व छात्रों के फाॅर्म भरने से वंचित रह जाने की आशंका के कारण विवि प्रशासन परीक्षा फाॅर्म भरने की तिथि का विस्तार करता जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी