राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। खेदन प्रसाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मढ़ौरा में आईटीआई पास किए छात्र-छात्राओं के लिए रोजगारोन्मुखी पहल की गई है। पहली बार इस सरकारी आईटीआई में बिहार व अन्य राज्यों से एक साथ दस कम्पनिया कैम्पस के लिए मढ़ौरा पहुंचेगी। आईटीआई के प्राचार्य विकास चंद्र ने बताया कि इस महीने के 13 जून को यह आयोजन किया जाएगा। क्षेत्रीय दस प्रतिष्ठान जो कैंपस सलेक्शन के लिए मढ़ौरा पहुंचेगी । इसमें भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड सारण बिहार, वेबटेक लोकोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड तेजपुरवां मढ़ौरा सारण बिहार, रेल व्हील प्लांट बेला सारण बिहार, ईस्ट सेंट्रल रेलवे सोनपुर डिविजन सारण बिहार बीएचईएल सारण बिहार , कन्हैयालाल डेयरी फूड प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड सारण बिहार, एमएस किरण इंडस्ट्रीज सारण बिहार, बहादुर सिक्योरिटी मौर्य सारण बिहार, दानी मौर्यध्वज कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड सारण बिहार, बुद्ध राजेश्वरी स्कूल सारण बिहार, जीएबी मैनेजर हरियाणा, मुंजाल शोवा लिमिटेड गुड़गांव हरियाणा, टीचफोर्स कंपोजिट प्राइवेट लिमिटेड इंदौर एमआरजीएल लिमिटेड गुड़गांव हरियाणा शामिल है। अप्रेंटिसशिप मेला आईटीआई उत्तिर्ण अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में भाग लेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा