राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

जिले में एक माह में कुल 1398 हुए है एफआईआर दर्ज तथा 1603 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी: एसपी

  • समाहरणालय सभागार में आयोजित हुआ मासिक अपराध निरोध गोष्ठी, उपस्थित रहे सभी थानाध्यक्ष व पदाधिकारी
  • क्राइम कण्ट्रोल में बेहतर कार्य के लिए कर्मियों को SP ने किया सम्मानित

राष्ट्रनायक न्यूज।

छपरा (सारण)।
जिले के समाहरणालय सभागार में माह मई 2022 की अपराध गोष्ठी की शुरूआत सुनील कुमार, भा0पु0से0, अपर पुलिस महानिदेश (विशेष शाखा), बिहार, पटना के संबोधन से हुई, जिसमें संतोष कुमार, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सारण सहित सारण जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, सारण एवं सभी थानाध्यक्ष, सारण, प्रभारी अपराध शाखा, गोपनीय प्रवाचक, प्रभारी हिन्दी शाखा सहित सभी शाखा प्रभारी सम्मिलित हुए। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, यानाध्यक्ष ओ0 पी0 प्रभारी, सारण को अच्छी गिरफ्तारी एवं कांडो के सफल उद्भेदन एवं बरामदगी के लिए प्रशंसा एवं अच्छे कार्यों के लिए सराहना की गई तथा अपराध नियंत्रण, प्रभावी गश्ती, चेकिंग, स्पीडी ट्रायल, निरोधात्मक कार्रवाई, विधि- व्यवस्था संधारण एवं गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया।

ये पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों हुए सम्मानित:

पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अपराध गोष्ठी में 30 पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को उनके अच्छे एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही माननीय न्यायालय के लोक अभियोजक सुरेन्द्रनाथ सिंह को भी POSCO Act में दोषियों को सजा दिलाने हेतु सम्मानित किया गया। सभी थानाध्यक्षों को सक्रिय वांछित अपराधकर्मियों की सूची बनाकर उनकी गिरफतारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही थानास्तर पर टॉप -10 अपराधकर्मियों की सूची बनाकर थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक द्वारा एवं अनुमंडल स्तर पर टॉप -10 अपराधकर्मियों के विरूद्ध अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा टीम बनाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण को सीमावर्ती जिला के थानाध्यक्ष, समकक्ष से समन्वय स्थापित कर जेल से छुटे हुए अपराधियों के विरुद्ध सत्त निगरानी रखने एवं अन्य अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्रान्तर्गत अपराधग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर वहाँ निगरानी रखने एवं रोको – टोको – फोटो अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक गश्ती वाहन दल स्थान बदल – बदल कर 10 अलग- अलग स्थानों पर कम से कम 50 वाहनों की चेकिंग करेंगे एवं उसका फोटो खीचकर व्हाट्सएप ग्रप के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी थानाध्यक्ष को जेल से छुटे महत्वपुर्ण कांडो के अपराधकर्मियों पर निगरानी रखने एवं प्रत्येक सप्ताह थाने में उनकी हाजरी लगाने एवं थाना से निकलने वाली गश्ती दल के पदाधिकारी को अपने साथ वांछितो की सूची रखने हेतु निर्देशित किया गया।

वरीय पदाधिकारियों को लगातार गश्ती, चेकिंग, औचक निरीक्षण करने हेतु निर्देश दिया गया है तथा इस दौरान जो भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी अच्छे कार्य रहे है उन्हें पुरस्कृत करने एवं लापरवाही करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए निर्देशित किया गया।

सारण में माह मई में कुल 1398 हुए है एफआईआर व कुल 1603 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी:

माह मई 2022 में सारण जिले में कूल 1398 कांड दर्ज किये गए है। मद्यनिषेध में कूल 263 कांड प्रतिवेदित हुआ, देशी शराब- 9751 ली ० विदेशी शराब: 11302 ली ० कुल शराब 21053 ली ० बरामद किया गया एवं मद्यनिषेध कांड में कुल 396 अभियुक्त गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा माह मई 2022 में कुल 1603 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सभी लंबित कांडों के वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी अभियान चलाकर करें तथा जो अपराधकर्मी पूर्व के कांड में आरोप- पत्रित हैं और उसकी गतिविधि में संदिग्ध है, उन्हें चिन्हित कर जांच करने का निर्देश दिया गया है ताकि उनकी गतिविधि संदेहास्पद पाये जाने पाए जाने पर पूर्व के कांड में जमानत रद्दीकरण कर कार्रवाई की जाएगी।

लाईसेंसी आर्म्स का सत्यापन, वारंट, कूर्की का निष्पादन, मद्यनिषेध के कांडों में त्वरित कार्रवाई, जब्त शराब का विनिष्टीकरण शराब के परिवहन में जब्त वाहन का राज्यसात प्रस्ताव त्वरित गति से समर्पित करने हेतु सभी थानाध्यक्ष को निदेशित किया गया। अपराध नियंत्रण हेतु पूर्व के अपराधियों पर निगरानी रखने, प्रभावी गश्ती करने एवं वांछितों की गिरफतारी अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर फायरिंग, हथियार लहराने आदि घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाने हेतु ऐसे मामलें संज्ञान में आने पर कठोर कार्रवाई त्वरित गति से करने हेतु निर्देशित किया गया। गया।

महिलाओं, बुर्जुगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनने एवं सुलझाने के साथ- साथ महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराध होने पर त्वरित गति से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मादक पदार्थो की बरामदगी एवं उसका सेवन, परिवहन एवं बिक्री करने वालों (रमैकिंग, स्मैकियर) तथा जुआ, जुआरियों के अड्डों आदि के विरुद्ध विशेष समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। थाना पर आगंतुकों की समस्या सुनकर निष्पादन करने हेतु सभी यानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया साथ ही सभी कोटि के पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचारमुक्त पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि आमजनता एवं पुलिस के बीच दूरी खत्म हो तथा पुलिस की छवि में उतरोत्तर वृद्धि हो सके। अपराध नियंत्रण, कांडों का उदभेदन एवं गुणवतापूर्ण त्वरित अनुसंधान करने हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों से विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिया गया।

You may have missed