राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण एसपी संतोष कुमार ने सारण वासीयों को जिले में सक्रिय इरानी गैंग से सावधान रहने की सलाह दी है। इस संबंध में उन्होंने कहा की प्राप्त सूचनानुसार सारण जिलान्तर्गत इरानी गैंग सक्रिय होने की संभावना है। इस गैंग के सदस्य दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से शहरों में घूमते है। ये सादे लिबास (कपड़े) में रहते है और शहर के व्यस्त बाजारों और पॉश आवसीय कॉलोनियों में आते है तथा खुद को अपराध शाखा, एस० टी० एफ० की टीम के रूप में अपना परिचय लोगों को देते है। ये लोग चेकिंग के नाम पर लूट- पाट की घटना को अंजाम देते है। पहले ये खुद की जाँच करवाते है फिर चिन्हित व्यक्ति (शिकार) की जॉच करते है और उनका पैसा, आभुषण और अन्य कीमती सामान लेकर दो पहिया वाहन का उपयोग कर भाग जाते है। इस गैंग के लोग पुरूषों एवं महिलाओं को चेकिंग के दौरान लूट आदि का भय दिखाकर उनके जेवर उतरवाकर कागज में लपेट देते है एवं बातजीत के दौरान झांसा देकर कागज की पुडिया बदल देते है। इस प्रकार इरानी गैंग के लोग टप्पेबाजी कर फरार हो जाते है। सारण जिला के जिलावासियों से आग्रह है कि आप लोग इरानी गैंग से झांसे में न आए और उनसे दूर रहे। इस तरह के संदिग्ध व्यक्तियों, गैंग की आसूचना प्राप्त होने पर आप अपने नजदीकी थाना को दूरभाष के माध्यम से इसकी सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा पुलिस कन्ट्रोल रूम दूरभाष नं०-06152-242380 एवं 06152-232307 पर भी सूचना दे सकते है।
सारण एसपी संतोष कुमार


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा