राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। गांव- नगर की सुख, शांति व समृद्धि की मंगलकामना को लेकर मंगलवार को सीमावर्ती प्रखंड एकमा के सफरी गांव स्थित मां सफर देवी परिसर में 24 घण्टे का अखंड अष्टयाम का अयोजम किया गया। पंडित विश्वनाथ ओझा के सानिध्य में विधिवत पूजा-अर्चना व वैदिक मंत्रोचार के साथ अखंड अष्टयाम का शुभारंभ हुआ। गांव नगर के साथ दूर-दराज से आये गायक मंडली के सदस्यो द्वारा राम-नाम के संक्रिर्तन व वाद्ययंत्र से निकलती करतल ध्वनि से देवी स्थान समेत सम्पूर्ण गांव गुंजयमान है। गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है।आयोजक नगनारायन पाण्डेय ने बताया की अखंड अष्टयाम के पूजा-अर्चना में 24 घण्टो तक अखंड यज्ञ की आहुति दी जाएगी ततपश्चात अगले दिन बुधवार को हवन-पूजन व प्रसाद वितरण के साथ अष्टयाम का विधिवत समापन होगा। इस मौके पर शिवनारायण पाण्डेय, मोहित पाण्डेय, रोहित कुमार ,मनीष पाण्डेय सन्नी,अनीश पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा