राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में साइकिल से बाजार जा रहे एक व्यक्ति को रास्ते में घेर कर मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में घायल राज कुमार साह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि साइकिल से बाजार जा रहा था कि पचभिण्डा हनुमान मंदिर व पेट्रोल पंप के बीच में शत्रुध्न साह व उनके पुत्र हरेन्द्र साह उर्फ कुंभ साह बाइक से आकर घेर लिया तथा सड़क किनारे बांस के डंडे व ईंट से मुझ पर हमला कर दिया। मैं कुछ समझ पाता कि मारपीट कर बेहोश कर डाला। होश में आने के बाद किसी तरह रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार करवाया। उसके बाद छपरा सदर अस्पताल में एक्सरे व टूटे हुए हाथ का प्लास्टर हुआ। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा