- चकशहबाज बांध के पास की घटना, शादी का खुशी का माहौल गम में बदला
राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। थाना क्षेत्र के चकशहबाज बांध के समीप टियागो कार पलटने से बारात जा रही एक दर्जन महिलाएं दब कर चोटिल हो गई। इस घटना में सीएचसी परसा में इलाजरत एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जबकि दो बच्चे समेत छः लोगों का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के पीएमसीएच रेफर कर दिया। मृतक महिला दरियापुर थाना क्षेत्र दरिहरा बजर्मरूआ निवासी चंदेश्वर राय की 68 वर्षिय पत्नी सलेहरी देवी है। जबकि परसा थाना क्षेत्र के दिघरा बांध निवासी उमाशंकर राय की पत्नी 35 वर्षिय राजन्ति देवी, कृष्णा राय 62 वर्ष, शीतलपुर निवासी मंटू राय की पत्नी पौधारी देवी, राजनाथ राय की पुत्री सोनी कुमारी तथा गड़खा थाना क्षेत्र दशरथ राय की पुत्री निभा कुमारी बुरी तरह जख्मी हैं। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेका पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता हैंकि परसा थाना क्षेत्र के चकशहबाज निवासी हरेराम राय की पुत्री पुष्पा की 7 जून को शादी की उपरांत 8 जून को विदाई सम्पन्न हुई। बुधवार की हरेराम राम की सहोदर भाई कृष्णा राय के पुत्र की शादी मनाईन माई मंदिर में होना तय था। बारात के लिए महिलाएं सज धज कर तैयार थी।तभी बराती ले जाने आयी टियागो कार अनियंत्रित हो पलट गयी। जिससे सभी घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल ले जाते।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा