राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। डिप्टी डायरेक्टर मध्यमिक शिक्षा सह प्रशासन मनोज कुमार(भाप्रसे) बुधवार को अचानक छपरा पहुंचकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डीईओ कार्यालय से लेकर डीपीओ स्थापना, माध्यमिक शिक्षा, साक्षरता, एमडीएम एवं योजना लेखा एवं सर्वशिक्षा अभियान के कार्यालय का निरीक्षण कर वहां का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्मियों से उनके कार्य के बारे में जानकारी लेने के साथ ही निर्देश दिया की कोई संचिका को लंबित न रखा जाए। उन्होंने डीईओ कार्यालय पहुंच विभिन्न योजनाओं से संबंधित अभिलेखों व संचिकाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने डीईओ कार्यालय में डीपीओ के साथ बैठक की। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि न्यायालय से संबंधित कोई मामले को लंबित न रखे। कोर्ट का जो भी निर्देश हो इसे अविलंब पूरा किया जाए। इसमें कोई भी कर्मी देरी कर रहा है तो इस पर अविलंब कार्रवाई की जांए। उन्होने कहा कि अगर कोर्ट मेेंं विभाग के नियम विरूद्ध कोई आदेश दिया गया है तो इसे मुख्यालय में सूचित करे। ताकि इसके खिलाफ अपील में जाया जा सके। सेवांत लाभ देने में किसी प्रकार की देरी न करें।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि बिना कारण शिक्षकों का वेतन लंबित न रखे। कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिया कि वे किसी कोर्ट के मामले में देरी न करे। संचिका ज्यादा दिनों तक किसी भी टेबुल पर लंबित रहती है। इनसे शो काज करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की। विद्यालय जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कि डीईओ, डीपीओ एवं बीईओ स्कूलों की जांच नियमित रूप से करे। विद्यालय में शैक्षणिक माहौल दुरूस्त रहे। विद्यालय नहीं आने शिक्षकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं। किसी भी सूरत में पठन- पाठन एवं एमडीएम बाधित न रहे। बच्चों को नियमित रूप से प्रत्येंक घंटी पढ़ाया जाएं। इसके साथ ही एमडीएम के अनुसार बच्चों को खिलाया जाएं। इसके साथ ही खेल कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधि भी विद्यालयों में नियमित रूप से संचालित की जाएं। विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन, उन्नयन बिहार के तहत स्मार्ट रूम में क्लास हो। इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया। इस मैके पर डीईओ अजय कुमार सिंह, डीपीओ योजना लेखा एवं स्थापना शंकुतला, डीपीओ एमडीएम संजय ठाकुर एवं डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सारिक असरफ आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा