राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। हाजीपुर- छपरा निर्माणाधीन फोरलेन पर नयागांव के गोपालपुर में युवक को बुलाकर वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपना ही अश्लील वीडियो बनवाया है। युवक द्वारा विरोध किए जाने पर बीडीओ युसूफ सेराज ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी। इसी बीच युवक ने आसपास में खेत में काम कर रहे कुछ लोगों को बुला लिया। थोड़ी ही देर में वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। बीडीओ के व्यवहार से मौके पर जुटे लोग आक्रोशित हो गए तथा बीडीओ की पिटाई कर दी। यहीं नहीं ग्रामीणों ने नयागांव पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल पर बुला लिया तथा बीडीओ को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बीडीओ व युवक को पूछताछ के लिए थाने ले आई। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रखंड िवकास पदाधिकारी के मोबाइल से अश्लील वीडियो लेकर उसे वायरल कर दिया। इस बात की जानकारी जैसे ही स्थानीय पदाधिकारी को हुई थाना पर कई पदाधिकारी पहुंच गए। इस संबंध में पूछे जाने पर नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों को बांड बना कर छोड़ दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा