राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। बिहार स्टेट बार काउंसिल ने अधिवक्ता संघ सोनपुर के तदर्थ कमेटी को भंग कर नई तदर्थ कमेटी का गठन किया है। नई तदर्थ कमेटी को स्टेट बार काउंसिल ने दो महीने के अंदर चुनाव संपन्न कराने का निर्देश भी दिया है। वहीं पूर्व के कमेटी पर चुनाव नहीं कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नौ महीने में चुनावी प्रक्रिया को एक कदम भी आगे बढ़ाने में तदर्थ कमेटी के पदाधिकारी विफल रहे। इसलिए इन्हें हटाते हुए नई, तदर्थ कमेटी का गठन किया गया है। नई कमेटी में अध्यक्ष विद्यासागर पांडेय, उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह,रंजीत कुमार झा, महासचिव विश्वनाथ सिंह, संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह, अजय कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह बनाए गए हैं। तदर्थ कमेटी के सदस्य के रूप में रमेश कुमार सिंह, कुमार उदय प्रताप सिंह, संतोष कुमार, अरविंद कुमार सिंह, जयनाथ सिंह को बनाया गया है। वहीं आमंत्रित सदस्य के रूप में भोलानाथ गुप्ता को मनोनीत किया गया है। बिहार स्टेट बार काउंसिल ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि पुराने कमेटी के पदाधिकारी अविलंब नए तदर्थ कमेटी को सभी प्रकार का चार्ज हैंड ओवर कर दें। अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। तदर्थ कमेटी के गठन पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, पूर्व महासचि डा.नवल कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, जितेंद्र नाथ सिंह, अवधेश कुमार सिंह, पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, वीरेंद्र भगत, शशि भूषण सिंह, राकेश चौरसिया, मनीष कुमार सिंह, छोटन कुमार सिंह, अनुराग सिन्हा, उमेश प्रसाद सिंह, रामा शंकर प्रसाद, राजू रजक ने तदर्थ कमेटी के मनोनीत पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई देते हुए बार काउंसिल के प्रति आभार प्रकट किया है ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा