राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। तीन बच्चों की मां प्रेमी के संग फरार हो गई। घटना से परेशान पति ने अब प्राथमिकी दर्ज कराकर पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई है। मामला मढ़ौरा रेलवे स्टेशन के दक्षिणी ढाला के पास का है। राजमिस्त्री का काम करने वाला सहाजीतपुर, बनियापुर निवासी याद अली अंसारी किराए के मकान में मढ़ौरा रहता था। पीड़ित पति ने अपने आवेदन में कहा है कि वह अपनी पत्नी सहना खातून और तीन बच्चे के साथ किराए के मकान में रहता था। यहां रहकर राजमिस्त्री का काम करता है और परिवार का पोषण करता था। उसके घर पर बांदे, आमनौर निवासी फिरोज आलम प्राय: आता रहता था। बीते 21 मई को दिन में जब वह काम पर चला गया था तो फिरोज अंसारी उसके घर आया। उसने उसकी पत्नी सहना खातुन, एक बेटा शहजादा को बहला-फुसलाकर गलत नीयत से अपहरण कर लिया। आवेदक को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने खोजबीन किया। उसे पत्नी और बच्चें का कहीं पता नहीं चल सका। मामले में पीड़ित ने मढ़ौरा थाना को भी आवेदन दिया तो थाना ने कार्रवाई नहीं की। परेशान पति ने एसपी से गुहार लगाई। बाद में एसपी के निर्देश पर मढ़ौरा थाना ने प्राथमिकी तो दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक उसकी पत्नी को ढूंढने में कामयाब नहीं हो सकी है। पत्नी के नही मिलने पर बेचारा पति अपनी दो बेटियों के साथ परेशान हाल में है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी