गोपालगंज के मीरगंज बाजार और लाइन बाजार में डीएम और एसपी ने की दुकानों की जांच
- मीरगंज शहर के मरछिया देवी चौक पर जनरल स्टोर की दुकान सहित आधा दर्जन दुकानों को सील करने का डीएम ने दिया आदेश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गोपालगंज (उचकागांव)। गोपालगंज डीएम अरशद अजीज और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ कोरोना महामारी को लेकर मीरगंज शहर और लाइन बाजार का दौरा कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बिना मास्क और बिना आदेश अवैध रूप से चला रहे आधा दर्जन दुकानों को तुरंत सील करने के लिए एसडीएम और एसडीपीओ को आदेश जारी किया है। इस दौरान डीएम अरशद अजीज ने कहा कि जिले के साथ पूरे देश में कोरोना महामारी बहुत तेजी के साथ जिले में फैल रहा है। इसके बावजूद भी लोग इसे हल्के में ले रहे है। कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार के द्वारा पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉक डाउन लगा दिया गया है। महज कुछ आवश्यकता वाली दुकानों को ही शर्तों के अनुसार दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है। इसके बावजूद भी दुकानदार बिना मास्क लगाए और बिना सेनीटाइजर का प्रयोग किए दुकान खोल रहे है। जगह-जगह अवैध रूप से बिना आदेश दुकानों के खोलने की सूचनाएं मिल रही है। जिसको लेकर प्रशासन के माध्यम से जगह-जगह जांच कराया जा रहा है। बिना आदेश के अवैध रूप से चल रही दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिना मास्क दुकान चलाने वाले दुकानदारों और खरीददारी करने वाले ग्राहकों के विरुद्ध भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया जाएगा।


More Stories
पाटलिपुत्र-छपरा पेसेंजर ट्रेन को रद्द करना जनहित के विपरीत
मुख्यमंत्री ने सारण जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने सारण जिले को 985 करोड़ रुपये की दी सौगात, 52 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास