राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव 2021 में नव निर्वाचित हुए पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों के बीच अधिकार एवं कर्तव्य से संबंधित पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।इस संबंध प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन ने बताया कि बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की बारीकियां समझाने एवं उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध कराने के लिए प्रकाशित पुस्तकों को सभी जनप्रतिनिधियों के बीच वितरित किया जा रहा है ताकि जनप्रतिनिधियों द्वारा इस व्यवस्था को समझने में आसानी हो और वे अपने कर्तव्यों का निर्वाह अच्छे ढंग से कर सकें।मौके पर महम्मदपुर मुखिया जलेश्वर मांझी पंचायत समिति सदस्य सालिक परदेसी धेनुकी मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद तैय्यब समेत प्रखंड क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा