राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के बकवा पंचायत के आवास सहायक के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से घूस मांगने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार वरीय अधिकारियो को मिलते रहा है बावजूद आवास सहायक सुधरने का नाम नही लेरहे है।इसी क्रम में गुरुवार को बकवा पंचायत के दो वार्ड सदस्य एवं एक लाभुक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन को लिखित आवेदन देकर इस बात की शिकायत किया है।जिस में कहा गया है कि आवास सहायक लालबाबू प्रसाद के द्वारा लाभुकों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है ।दिए आवेदन में वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य राजू कुमार पासवान एवं वार्ड नंबर 8 की वार्ड सदस्य जैबुन बिबी ने बकायदा अपने लेटर पैड पर लिखित शिकायत बिडीओ को दिया है वहीं बकवा पंचायत के धनौती निवासी अनवर हुसैन ने अपने माता नजमा बीवी के नाम पर हो रहे आवास योजना के बदले पन्द्रह हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया है।दिए गए आवेदन में लाभुक के पुत्र अनवर हुसैन ने लिखा है की आवास सहायक लालबाबू प्रसाद द्वारा रुपए की मांग की जा रही है और कहा जा रहा है कि यदि आप पन्द्रह हजार रुपए मुझे नहीं देते हैं तो आपका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से काट दिया जाएगा।इस संबंध में आवास सहायक ने कहा कि मेरे द्वारा कभी किसी से रिश्वत नहीं मांगी गई है एवं लगाए गए आरोप निराधार हैं वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन ने कहा कि पहले पंचायत समिति सदस्य द्वारा जो शिकायत की गई थी उसके जांच के लिए मैं स्वयं गया था लेकिन बार-बार बुलाने के बावजूद भी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित नहीं हो सके वहीं पंचायत क्षेत्र में कहीं भी इस योजना के तहत घूस मांगे जाने का कोई ठोस प्रमाण नहीं है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा