राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। गुरुवार को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य जांच के तहत विशेष शिविर आयोजित कर 156 गभर्वती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ बाबूलाल प्रसाद, डॉ साजन कुमार, डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ इमरान अहमद, डॉ अहमद अली, डॉ राजेश्वर पंडित, डॉ अमर कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक राजू कुमार, एलटी सुनील कुमार गुप्ता, संजय कुमार आदि ने गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व देखभाल की जांच करके एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। जिसमें आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। गर्भवती महिलाओं को हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषण युक्त आहार व फल आदि के सेवन की सलाह दी गई। चिकित्सकों ने महिलाओं को स्तनपान हेतु जागरूक किया। बताया गया कि छह माह तक नवजात शिशुओं को सिर्फ स्तनपान कराना चाहिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा