राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। गुरुवार को गंगा दशहरा के अवसर पर मांझी स्थित सरयू नदी के रामघाट पर श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पवित्र स्नान कर दान आदि दिया। वहीं रामघाट पर रामायण का अखंड पाठ आयोजित हुआ। यहां बता दें कि गंगा नदी में स्नान करने का विशेष महत्व शास्त्रों में कहा गया है। गंगा स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं। इसलिए आज के दिन गंगा स्नान जरूर करना चाहिए। साल 2022 का गंगा दशहरा इसलिए भी ज्यादा खास है, क्योंकि इस दिन 4 महायोग बने हैं। आज ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बेहद खास है। गंगा दशहरा का पर्व ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। गंगा दशहरा के दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। इसलिए इस शुभ तिथि को गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने की परंपरा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा