राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। सीमावर्ती सिवान जिले के सिसवन प्रखण्ड अंतर्गत भागड़ गांव में बुधवार की शाम आई बारात में द्वारपूजा के दौरान छज्जा गिरने से असमय काल कवलित दो महिलाओं में मांझी के चैनपुर निवासी शत्रोहन यादव की पत्नी धनराजो देवी भी शामिल है। उक्त घटना में जख्मी आधा दर्जन अन्य महिलाओं का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक कल ही शाम को मृतका अपनी ससुराल मांझी के चैनपुर से सिसवन के भागड़ गांव स्थित अपने मायके पहुंची थी। मायके पहुंचते ही वह पड़ोस में आई बारात देखने चली गई। इसी दौरान बारात देखने छत पर उमड़ी भीड़ के कारण छज्जा टूटकर गिर गया जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच अपनी मां को ननिहाल छोड़कर वापस घर लौट रहे सेना के जवान शैलेश यादव के मोबाइल पर हादसे की सूचना मिली और वह घर लौटने के बजाय दुबारा भागड़ पहुंचा तथा अपनी माँ का शव लेकर अपने गांव चैनपुर आया। इस अनहोनी को लेकर पूरा गांव शोकाकुल हो गया। गुरुवार को मांझी श्मसान घाट पर मृतिका का दाह संस्कार सम्पन्न हो गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम