राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी के बलिया मोड़ पर वाहन जांच के दौरान मांझी थाना पुलिस ने चालक समेत शराब लदी एक कार को किया जब्त। जब्त की गई कार के अंदर छुपाकर रखी गई 153 लीटर एट पीएम नामक अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया बरामद। थानाध्यक्ष मो. जकारिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार से भारी मात्रा में शराब उत्तर प्रदेश से जय प्रभा सेतु के रास्ते बिहार लाई जा रही है सूचना मिलते ही तत्काल मांझी के बलिया मोड़ पर वाहन जांच लगा दिया गया और यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच की जाने लगी। वही सफेद रंग की कार को आते देख रोक लिया गया। तभी अचानक कार पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया तभी पुलिस बल की मदद से उसे दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक आर्यन कुमार पटना के खगौल निवासी पप्पू कुमार का पुत्र है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा