राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर सोनिया लाइन होटल के समीप चालक के द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण एक बोलेरो ने सड़क के किनारे बने रेलिंग में टक्कर मारकर दुर्घटना-ग्रस्त हो गई। उसके बाद चालक समेत उस पर सवार तस्कर भाग निकले। घटना के बाद जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने दुर्घटना-ग्रस्त बोलेरो की सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंच कर जब जांच- पड़ताल की तो उसके अंदर से करीब 400 लीटर से अधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन छपरा की ओर से एकमा की तरफ जा रही थी। तभी रेलिंग में टक्कर होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस ने शराब समेत बोलेरो वाहन को जप्त कर धंधे में संलिप्त लोगो की पहचान में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा