राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर मांझी के प्रसिद्ध राम घाट पर गुरुवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में स्नान किया तथा स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिव लिंग पर जलार्पण कर पूजा अर्चना किया। श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर सीओ धनंजय कुमार के निर्देश पर नाव पर सवार लगभग आधा दर्जन गोताखोर नदी में लगातार गश्त कर रहे थे। उधर माँझी चट्टी से रामघाट तक भीड़ को नियंत्रित करने तथा रेलपुल पर अवैध आवागमन को रोकने हेतु मजिस्ट्रेट की देखरेख में माँझी थाना पुलिस तथा रेल पुलिस के पदाधिकारी व जवान लगातार मुस्तैद रहे। मांझी नगर पंचायत के सफाई कर्मी भी घाट व घाट तक जाने वाले रास्तों की साफ सफाई में अनवरत जुटे रहे। पर्व के मद्देनजर मांझी चट्टी से लेकर राम घाट तक मेले जैसा दृश्य बना रहा। श्रृंगार प्रसाधन के अलावा प्रसाद व जलेबी व छोले पकौड़े की दुकान पर भीड़ लगी रही। इस दौरान आसपास के कई गांव से हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुचे थे। उधर हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में बुधवार से प्रारम्भ सस्वर अखण्ड रामायण पाठ के समापन के अवसर पर गायक दिवाकर सिंह तथा रंजन शर्मा ने आरती गाकर स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मन्दिर के पुजारी संत रामप्रिय दास के संयोजकत्व में मन्दिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह भंडारा में दर्जनों साधु संत व सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा