राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। गरखा प्रखंड के मौजमपुर पंचायत स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा में एक जून से चल रहे नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का हवन एवं विशाल भंडारे के साथ शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया। इस रूद महायज्ञ का आयोजन गरीबनाथ मंदिर धनौरा यज्ञ कमिटी की ओर से किया गया। जिसमें कोठियां नरांंव के लगभग एक दर्जन गांवों के आर्थिक शारीरिक सहयोग से नौ दिनों तक भक्तिमय माहौल कायम रहा। नव दिवसीय रूद्र महायज्ञ के यज्ञाधीश के रूप में श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी महाराज गाजीपुर उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में हुआ जिसका संचालन यज्ञाचार्य सम्पूर्णानंद मणीदास चंदन जी महाराज ने सम्पन्न किया। इस यज्ञ के प्रवचन के लिए पवनजी महराज, महारानी सुप्रिया प्रियदर्शी एवं सुप्रसिद्ध अम्बिका स्थान के शिवबचन जी महाराज ने अपने मधुर वाणी एवं उपदेशों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यज्ञ को आकर्षण बनाने में बक्सर जिले से राममंडली के साथ झूले, प्रदर्शनी, किस्म- किस्म के दुकान बच्चों, महिलाओं के लिए अलग-अलग सजे हुए थे। यज्ञ के भंडारे में दूरदराज के लगभग दस हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के साथ प्रवचन कर्ता एवं राममंडली एवं दूरदराज से आए हुए साधु-संतों को सम्मान पूर्वक विदाई किया गया। इस यज्ञ के सफलता में अपनी सक्रीय सेवा देने वाले सदस्यों को सूर्य मंदिर सेवा समिति की ओर से अंगवस्त्र एवं गीता, कलम देकर सम्मानित किया गया। सांयकाल में आस-परोस के दर्जनों कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया और गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति की ओर से उन सभी कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा