सात सुत्री मांगों के साथ मृत शिक्षकों के परिजन को अनुकंपा व मुआवजा की माॅग : प्रदेश अध्यक्ष
विपिन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर(सारण)। शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कमेटी और जिला कमेटी के संयुक्त बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार के नेतृत्व मे संपन्न हुई। इस बैठक में संघ एवं शिक्षक से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर आपसी विचार विमर्श किया गया। इसके अलावे सरकार के दोहरी नीति की तीव्र भर्त्सना की गई। कोरोना काल में लाक डाउन के बावजूद शिक्षकों से विद्यालय खोलकर चावल वितरण का विरोध सर्व सम्मति से किया गया ।सरकार की कथनी और करनी को सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया इसके साथ ही सेवा शर्त पूर्ण वेतनमान राज्य कर्मी का दर्जा सहित सहित सात सूत्री मांगों को सरकार को यथाशीघ्र संघ से समझौता कर लागू करने की अपील की गई। राज्य में कोरोना से हो रहे हैं शिक्षकों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। मृत शिक्षको के परिजनों को सडक पर आने से बॅचाने के लिए संघ ने अपनी बचनबद्धता दुहराया और हर संभव सरकार व संघ से मदद का आश्वासन दिया। कोरोना से मृत शिक्षको के परिजन के लिए सरकार से मांग की गई कि शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ जल्द मिले। इसके साॅथ ही 50 लाख का मुआवजा राशि मृतक के परिजन को देने की मांग सरकार से की गई ।इसके अलावा बिहार के तमाम शिक्षकों को इस कोरोनाकाल में सुरक्षित रहने, तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खुद बचे रहने और अपने समाज तथा बच्चो को भी बॅचाने मे सहयोग की सलाह दी गई। बैठक मे निर्णय लिया गया की अगली बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही पुनः अगले रविवार को 11:00 बजे से होगी जिसमें प्रदेश एवं जिला संघ के संघ के पदाधिकारी शामिल रहने की अपील की गई। आज की बैठक में शामिल होने वाले में शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह मनोज कुमार श्रीवास्तव, सचिव ऋतुराज सौरव, फखरुद्दीन राज्य प्रतिनिधि धनंजय मिश्रा,सारण जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह शिवहर जिला अध्यक्ष उमेश तिवारी बेतिया जिला अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव आदि प्रमुख्य रूप से शामिल रहें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण