भारत स्काउट गाइड का ऑनलाइन नेशनल एडवेंचर का आयोजन
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में नेशनल एडवेंचर का ऑनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें सारण के स्काउट मास्टरों के साथ स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया और स्काउट तथा गाइड अडवेंचर से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण स्काउट एवं गाइड के पंचमढ़ी स्थित राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान में इस वर्ष नेशनल एडवेंचर का आयोजन भौतिक रूप से नहीं हो सका, जिसके मद्देनजर वर्चुअल एडवेंचर का आयोजन किया गया। वर्चुअल एडवेंचर में स्काउट मास्टरों तथा स्काउट गाइड को स्काउट तथा गाइड से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस मौके पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में स्काउट एवं गाइड ओं से भागीदारी निभाने की अपील की गयी और इसके लिए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। संक्रमण की रोकथाम के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। जिला मुख्यालय से डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के एडवांस स्काउट शिक्षक अमन राज और गाइड कैप्टन रितिका सिंह के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति पुरुस्कृत स्काउट अंकित श्रीवास्तव, प्रणव, अभिमन्यु सिंह तथा राज्य पुरुस्कार स्काउट अमन, करण, सुमित विकाश, दीपू, रिंकू, चंदन और गाइड नेहा, सोनम, शारदा और अनिशा मिश्रा,तो वही मढ़ौरा अनुमंडल से एडवांस स्काउट शिक्षक धीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में स्काउट मयंक,अखिल, प्रिंस और दर्जनों स्काउट ने भाग लिया। नयागांव से गोगल सिंह उच्च विद्यालय के स्काउट शिक्षक सुधांशु रजक के नेतृत्व में स्काउट सूरज, रितिक, संदीप, अनीश कुमार सहित आधा दर्जन स्काउटों ने भाग लिया।सोनपुर से एडवांस स्काउट शिक्षक अमरदीप सिंह के नेतृत्त्व में स्काउट रौशन, अमन, तो वही डोरीगंज से एडवांस स्काउट शिक्षक शैलेन्द्र कुमार गाइड एडवांस गाइड कैप्टेन प्रियंका कुमारी के नेतृत्व मे स्काउट नरेश,आयुष,गाइड समृद्धि सहित आधा दर्जन स्काउट गाइड ने भाग लिया। गड़खा प्रखंड से ईश्वरी उच्च विद्यालय बसंत के स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा के नेतृत्व में स्काउट राजू कुमार, देवराज कुमार, गाइड राखी कुमारी, खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी, अंजू कुमारी, सूर्या ज्योति ओपन ट्रूप बसंत के एडवांस स्काउट शिक्षक जयप्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में निखिल कुमार यादव, भीम राम, अमन कुमार, संजीत कुमार, अमन कुमार सिंह, प्रवीण कुमार तथा बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह, ओपेन ट्रूप गड़खा बसंत सारण के एडवांस स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह चौहान के नेतृत्व में अंकित शर्मा, रौशन बैठा, अनूप कुमार ने भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा