बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर चोरी कर ली गई
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महेसिया में बीती शनिवार की रात चोरो ने ताला तोड़ बच्चों को पढ़ाने के लिये लायी गयी टीवी, इन्वर्टर, माईक, तार को चुरा कर ले गए। प्राप्त सूचना के अनुसार विद्यालय में नाईट गार्ड के लिए विकाश कुमार पंडित को रखा गया है गार्ड ने बताया कि नित्य की तरह बीती रात भी डियूटी आया, लगभग रात 12 बजे घर चले गए इसके बाद जब शुबह आया तो देखा कि स्कूल के गेट का ताला टूटा हुआ है जिस पर स्कूल प्रधान को सूचना दी जिस पर स्कूल प्रधान आए व गेट को खोलकर देखा व दंग रह गए रूम रखा टीवी, इन्वर्टर, माईक व तार को चोर चुरा ले गए। इस संबंध में प्रधानाध्यपक केशव कुमार सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ डेरनी थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा