राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर एवं कोपा थाना के बीच बनवार ढाला से पूरब तीन सौ गज की दूरी पर बीती रात सड़क किनारे पड़े एक 25 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव को दाउदपुर थाना पुलिस ने किया बरामद। इसकी जानकारी तब हुई जब कोपा थाना पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान बनवार से पूरब सड़क किनारे पड़े खून से लहुकुहन एक मृत व्यक्ति पर नजर पड़ी। जिसे देख तत्काल कोपा थाना ने इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की छानबीन किया। हालांकि सीमा विवाद को लेकर कुछ समय तक कोपा व दाउदपुर थाना के बीच शव उठाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। बाद में दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई एवं आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। हालांकि घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर है। जबकि कुछ लोगो का कहना है कि जिस हालात में शव सड़क किनारे पड़ा था उस स्थल पर खून का एक बूंद भी जमीन पर नही गिरा था। जबकि मृतक के चेहरे बिल्कुल खून से रंगे पड़े थे जैसे किसी ने उसके चेहरे पर रंग लगा दिया हो। वही फिलहाल पुलिस इसे दुर्घटना बता रही है। वही इस सबन्ध में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता लग सकता है। पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश कर रही है। समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा