राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। नगर पंचायत मढ़ौरा के मुख्य बाजार के पुराने एसबीआई चौक के पास नाला निर्माण का काम शुरू कराया है। बरसात पूर्व नाला के निर्माण का काम शुरू करा दिए जाने से आम लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है। बता दे कि मढ़ौरा छपरा मुख्य पथ पर मुख्य सड़क का यह हिस्सा ढ़ाल में होने के से यहां प्राय बरसाती पानी जमा हो जाया करता था। जिससे आने जाने में लोगों को गंभीर परेशानी उठानी पड़ती थी। पिछले कई वर्षों से यह समस्या लगातार बनी हुई थी । इसको लेकर यहां नाला निर्माण की मांग लोग कर रहे थे । इस वर्ष बरसात शुरू होने के पहले नगर पंचायत ने नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो एक अच्छी पहल मानी जा रही है । आम लोगों का भी कहना है कि नाला के बन जाने से सड़क पर बरसाती पानी का जमाव नहीं होगा । इससे आने जाने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी वहीं महिलाएं और बच्चों को फजीहत नहीं उठानी पड़ेगी।
सड़क के चारों तरफ पर लग जाता था दो फीट गंदा पानी:
मढ़ौरा छपरा मुख्य सड़क के इस हिस्से में बरसाती पानी का जमा हो जाना मुख्य समस्या बन गया था। सड़क ढाल में होने और पानी का निकासी नहीं होने के कारण एक बार जमा होने वाली पानी कई कई दिनों तक जमा रह जाता था। लोगों को सड़क से होकर आने जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। स्थानीय लोग सड़क पर जलजमाव के कारण समाधान के लिए 170 फीट का नया नाला बना कर इसे आगे के नालेे से जोड़ा जा रहा इसके सामाधान का पहले भी प्रयास किया गया था जो कारगर नहीं हुआ था। स्थाई समाधान के लिए 170 फीट का एक नया नाला बना कर इसे आगे के नाला से जोड़ा जा रहा है। इसका निर्माण एक सप्ताह में पूरा कर लेने के लिए निर्देशित किया गया है। मुकेश कुमार, ईओ नपं मढ़ौरा
1.5 लाख रुपए की लागत से एक सप्ताह में बनेगा नाला
रास्ता बदलकर आने जाने को विवश हो जाते थे । इसके बाद भी मुख्य सड़क होने के कारण लोगों को प्राय इस सड़क से होकर आना जाना पड़ता था इसमें उन्हें फजीहत उठानी पड़ती थी । सड़क पर जलजमाव के कारण आसपास के दुकानदार भी परेशानी में थे । लोगों के कम आने से उनकी दुकानदारी प्रभावित होती थी। 170 फीट लंबाई में बन रहे इस नाले पर नगर पंचायत 1.5 लाख रुपया खर्च कर रही है। इसकी जानकारी देते हुए कनीय अभियंता चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि नाला निर्माण का काम शुरू करा दिया गया है । नाला निर्माण का काम एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा । बताया की बरसाती पानी से उत्पन्न जलजमाव की समस्या से समाधान के लिए इस नाले का निर्माण कराया जा रहा है। समाधान के लिए 170 फीट का नया नाला बना कर इसे आगे के नालेे से जोड़ा जा रहा इसके सामाधान का पहले भी प्रयास किया गया था जो कारगर नहीं हुआ था। स्थाई समाधान के लिए 170 फीट का एक नया नाला बना कर इसे आगे के नाला से जोड़ा जा रहा है। इसका निर्माण एक सप्ताह में पूरा कर लेने के लिए निर्देशित किया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा