- पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, लाेगाें ने पुलिस कस्टडी में ही बदमाशाें की पिटाई शुरू कर दी
छपरा (सारण)। छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत दहियावां टोला टाडी मोहल्ला में भूमि विवाद को लेकर मारपीट के बाद दो पक्षों के बीच फायरिंग होने लगी। इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई। मृत व्यक्ति मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टाडी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय राम रूप सिंह का पुत्र बृजकिशोर सिंह बताए गए हैं। वहीं घायलों में उनका भाई धनेश्वर सिंह, उनके दो पुत्र अमित कुमार सिंह एवं सुमित कुमार सिंह तथा नंदकिशोर सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार सिंह एवं भुनेश्वर सिंह के पुत्र केदार सिंह शामिल हैं।
पुलिस कस्टडी में विपक्ष के दो युवकों की अस्पताल में परिजनों ने कर दी धुनाई
इस घटना में शामिल दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिन्हें उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन उन दोनों को देखते ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए और पुलिस कस्टडी में ही उनकी पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह बचा कर उन्हें अपने वाहन से थाना पहुंचाया। इस दौरान परिजनों का आरोप था कि उनके द्वारा पहले इस मामले में पुलिस पदाधिकारियों को सूचित किया गया था लेकिन पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही थी। जिसको लेकर आज उनके परिवार के एक सदस्य की हत्या हुई है। बताया कि फिलहाल निश्चित रूप से कुछ नही कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता लग सकता है।
सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोग काफी आक्रोशित थे। लोगों का कहना था कि भूमि विवाद को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो चुकी है। आज अचानक एक पक्ष हथियार से लैस होकर आया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके कारण करीब आधा दर्जन लोगों को गोली लगी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है। वहीं 5 जख्मी व्यक्ति का उपचार चल रहा है। हालांकि इनमें से कुछ व्यक्ति है रेफर किए भी जा रहे हैं।
घायलों का छपरा सदर अस्पताल में होता ईलाज
आरोपी पुलिस हिरासत में


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा