- ग्रामीणों ने अपराधियों को चारों तरफ से पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गए
- अमनौर कल्याण पंचायत स्थित पुरैना ब्रह्म स्थान की घटना,
- बाइक पर तीन की संख्या में आये थे अपराधी
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित पुरैना ब्रह्म स्थान के निकट पंचायत उप कार्यालय में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी जिसका आधार शाखा बसंतपुर बंगला है संचालित हो रही थी। शुक्रवार को एक अपाची बाइक से तीन अपराधी आ धमके संचालक के सिर पर पिस्टल बंदूक तान दिया। काउंटर से लगभग 45 हजार रुपया उनके मोबाइल लूट कर नहर मार्ग से फरार हो गया। लूट की सूचना मिलते ही गांव में हहाकार मच गई। सैकड़ों ग्रामीण जुट गए।अपराधियो को चारों तरफ से पीछा किया गया लेकिन अपराधी फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर अमनौर पुलिस पहुंची। कुछ देर बाद मढ़ौरा डीएसपी इंद्र जीत कुमार बैठा पहुंचे। लूट की घटना का तहकीकात में जुट गए। बैंक संचालक पुरैना गांव निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस को बताया कि समय नुशार बैंक खोलकर ग्राहकों को पैसा वितरण कर रहा था। बैंक काउंटर के पास 11 बजे के करीब तीन चार ग्राहक ही थे। वे पैसा लेकर जैसे बैंक से निकले की कुछ ही पल में दो अपराधी बैंक में प्रवेश कर गए। एक पिस्टल निकालकर सर पर तान दिया। दूसरा मोबाइल छीना, काउंटर से पैसा निकाल लिया। नीचे रखा बैग को भी टटोला लेकिन कुछ नहीं निकला। बाहर एक बाइक लिए अपराधी खरा था। बैंक से निकलकर अपराधी अपाची बाइक के साथ दक्षिण दिशा में नहर मार्ग से फरार हो गए। उनके जाते ही शोर मचाया पल भर में दो दर्जन से अधिक लोग जुट गए। अपराधी का पीछा करना चाहा लेकिन अपराधी फरार हो चले थे।
45 हजार था और 18 हजार का मोबाइल
उन्होंने बताया कि काउंटर में लगभग 45 हजार रुपया था,18 हजार का एंड्रॉयड मोबाइल अपराधियों ने लूटकर फरार हो गया। पूर्व मुखिया राज कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार दिन दहाड़े अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है। पुलिस की कही न कही निष्क्रियता बताया। लूट कांड के मामले में मढौरा डीएसपी इंद्रजीत कुमार बैठा ने बताया कहा कि अपराधियों ने तीन की सख्या में आकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।लगभग 45 हजार रुपया की लूट हुई है। अपराधियों के विरुद्ध पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही।
घटना स्थल पर मौजूद मढौरा डीएसपी इंद्रजीत कुमार बैठा


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा