बारिश से दिघवारा फिडर के दर्जनों गांव में विधुत आपूर्ति ठप, उपभोक्ता परेशान
दिघवारा(सारण)। रविवार की सुबह करीब 10 बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश के साथ ही दिघवारा फीडर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विधुत आपूर्ति ठप हो गया है। जिसका मूल कारण पता नहीं चल रहा है। दिघवारा फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं का कहना है कि विधुत विभाग के तकनीकी कर्मियों द्वारा हमेशा बारिश के दौरान विधुत काट दिया जाता है, इसके अगले करीब 10 से 12 घंटे के बाद ही विधुत की आपूर्ति शुरू की जाती है। इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार दिघवारा फीडर सें संबंधित रामगढ़ा, मिर्जापुर, प्रतापपुर, रामपुर, रहिमापुर, सरारी, मठियां, कमालपुर सहित दर्जनों गांव में रविवार की सुबह 10 बजे से ही विधुत आपूर्ति ठप है। इससे गांव के विधुत उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है। अगर विधुत विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने निर्वाध विधुत आपूर्ति करने की दिशा में ठोस पहल नहीं किया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जवाबदेही विधुत विभाग की होगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन