पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक- सहाजितपुर सड़क पर मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में शनिवार को अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने बच्चे का इलाज कराने जा रहे मां और बच्चे को कुचल फरार हो गया जिसमें बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मदारपुर गांव निवासी इरसाद अंसारी का 2 वर्षीय पुत्र एहसान अंसारी के रूप में हुई। सड़क दुघर्टना में बच्चे की मौत की खबर सुनकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर सीमेंट का बोल्डर रख जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और मधु कुमारी ने दल बल के साथ पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को सरपंच दीपक सिंह की मौजूदगी में समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना में मृतक के परिजनों ने बताया कि मां बच्चे को लेकर सहाजितपुर में चिकित्सक से दिखानें जा रही थी उसी में सड़क किनारे ऑटो का इंतजार करने लगी उसी दौरान अनियंत्रित हाईवा ने दोनों को कुचल दिया जिसमें बच्चे की मौत हो गई।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा