पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक- सहाजितपुर सड़क पर मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में शनिवार को अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने बच्चे का इलाज कराने जा रहे मां और बच्चे को कुचल फरार हो गया जिसमें बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मदारपुर गांव निवासी इरसाद अंसारी का 2 वर्षीय पुत्र एहसान अंसारी के रूप में हुई। सड़क दुघर्टना में बच्चे की मौत की खबर सुनकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर सीमेंट का बोल्डर रख जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और मधु कुमारी ने दल बल के साथ पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को सरपंच दीपक सिंह की मौजूदगी में समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना में मृतक के परिजनों ने बताया कि मां बच्चे को लेकर सहाजितपुर में चिकित्सक से दिखानें जा रही थी उसी में सड़क किनारे ऑटो का इंतजार करने लगी उसी दौरान अनियंत्रित हाईवा ने दोनों को कुचल दिया जिसमें बच्चे की मौत हो गई।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी