राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। पिस्टल के बल पर चिमनी संचालक से बतौर रंगदारी साढ़े पांच लाख रुपये लूटने के मामले में पीड़ित संचालक ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें दो नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित किया है।दर्ज प्राथमिकी में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रामचक निवासी व चिमनी संचालक राजेश्वर राय ने बताया है कि बनियापुर थाना अंतर्गत हंसराजपुर में अंश ईंट उधोग चलता हूँ।जहाँ रात्रि प्रहर में हरवे-हथियार से लैस होकर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के रामपुर खोरम निवासी राकेश कुमार सिंह एवं मोथहा निवासी रंजीत सिंह छह अज्ञात लोगों के साथ मेरे चिमनी पर आए और गाली-गलौज करते हुए मेरे पुत्र प्रशांत कुमार को खोजने लगे।गाली-गलौज सुनकर जब मैं कार्यालय से बाहर निकला तो मुझे भी गाली देने लगे।इससे पहले की मैं कुछ समझ पाता रंजीत सिंह ने मेरा गर्दन पकड़ मुझे कार्यालय में धकेल दिया,तथा अज्ञात लोग मुझे चारों ओर से घेर लिये।इसके बाद राकेश सिंह मेरे सर पर पिस्टल भिड़ा टेबल के दराज में कोयले की गाड़ी के भुगतान के लिये रखे साढ़े पांच लाख नकद रुपये का थैला निकाल लिए।तथा मुझे घसीटते हुए बाहर लाये और धमकी देते हुए बोले की एक सप्ताह के अंदर चिमनी छोड़कर भाग जाओ नही तो पिता-पुत्र को जान से मारकर फेंक देंगे।जिसके बाद चार बाइक पर सवार होकर सभी लोग तेजी से फरार हो गए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा