जिलाधिकारी महोदय के द्वारा स्पष्ट रुप से सख्त निर्देष उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीगणो को दिया गया कि अविलम्ब आवास योजनाओं के निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु सभी सार्थक पहल करें। जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंडवार आवास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में अब तक किये गये आवास निर्माण कार्यांे से असंतोष जताया गया। उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों का आवास निर्माण कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता सूची में शामिल है। अतएव इस योजना की लगातार उच्चस्तरीय समीक्षा की जा रही हैं। इस योजना के कार्यान्वयन में षिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध गंभीर अनुषासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी। आवास सहायक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लागातार क्षेत्र भ्रमण कर आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देष दिया गया।
नल-जल योजना के संचालन को ले वार्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन का दिया निर्देश
हर घर नल का जल एवं गली नाली योजना की समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पंचायतराज पदाधिकारी को योजनाओं का अनुश्रवण करने का निदेष दिया गया। जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा अद्यतन स्थिति की जानकारी जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध करायी गयी। नल-जल योजना के सुचारु ढ़ंग से संचालन हेतु वार्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन जल्द से जल्द करवाने का निदेष प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारीगणों का दिया गया। नगर पंचायत से निकलने वाले कुड़ा कचरे के निष्पादन हेतु जमीन चिहिंत करने का निदेष अंचलाधिकारी को दिया गया।
बैठक में ये पदाधिकारी रहे उपस्थित:
बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निदेषक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण, जिला जन- सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेषक समाजिक सुरक्षा कोषांग, के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पंचायत राज पदाधिकारी के साथ वीडियो काॅफ्रेंसिंगक के माध्यम से अंचलाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा