राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के एन एच 531 पर दाउदपुर थाना के पूरब स्थित सोनिया पेट्रोल पंप के समीप बाइक की ठोकर से एक चिकित्सक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जहा उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृत चिकित्सक दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव निवासी स्व.रामदत्त सिंह के 64 वर्षीय पुत्र व जाने-माने डॉ. सुरेश सिंह बताए जाते है। घटना उस वक्त की है जब चिकित्सक शनिवार की शाम दाउदपुर बाजार स्थित अपने होमियोपैथी क्लिनिक से मरीजो की देख भाल करने के उपरांत साइकिल पर सवार होकर घर जा रहे थे इसी दौरान सोनिया गांव के समीप किसी बाइक ने पीछे से ठोकर मार दिया और बाइक लेकर फरार हो गया। वह अचेतावस्था में सड़क पर गिर छटपटा रहे थे। तभी स्थानीय लोगो की नजर पड़ी और घटना की सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दिया। जहा मौके पर पहुच पुलिस व स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए नजदीक के किलनिक में भेजा। जहा प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से भी चिकित्सक ने सुरेश सिंह की चिंताजनक हालत देख पटना रेफर कर दिया। जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुन परिजनों में चीखपुकार मच गई। पति की असामयिक मौत से आहत पत्नी गीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। जबकि एकलौते पुत्र कुंदन सिंह गमगीन मुद्रा में बैठा मानों कुछ चिंतन कर रहा है। लोगों का कहना है कि डॉ सुरेश सिंह बहुत ही नेक दिल इंसान थे। उनकी असामयिक मौत की खबर सुन दाउदपुर बाजार समेत उनके चाहने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वह चिकित्सक के साथ-साथ पोस्टऑफिस व सहारा के सफ़ल अभिकर्ता थे। वह मृदभाषी व व्यवहार कुशल व्यक्ति थे जिससे उनकी लोकप्रियता पूरे क्षेत्र में थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा