राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण माँझी प्रखंड के ताजपुर बाजार से डूमाईगढ़ घाट तक जाने वाली सड़क जर्जर होकर दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। उक्त सड़क की हालत इतनी खराब है कि उसपर सफर करने का नाम सुनते ही यात्रियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। बाइक व चारपहिया वाले अक्सर यहां दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। पैदल यात्री भी आये दिन गिरकर जख्मी होते रहे हैं। जदयू के महामंत्री सुनील सिंह ने बताया कि इस सड़क से होकर प्रतिदिन सैकड़ों शव दाह संस्कार के लिए ले जाये जाते हैं। जीवन और मृत्यु दोनों परिस्थिति में यह सड़क अभिशाप साबित हो रहा है। उक्त रास्ते होकर ले जाए जाने वाले शव कई बार अर्थी समेत वाहनों से लुढ़क कर नीचे गिर जाते हैं और शव यात्रियों को शर्मसार होना पड़ता है। सड़क की विपरीत स्थिति को भांपकर लोग शवों को वाहनों पर ले जाने के बजाय लगभग तीन किमी की जर्जर सड़क तक कंधों पर रखकर सुरक्षित ले जाने को मजबूर हैं। उक्त सड़क किनारे स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय और निजी स्कूल की छात्र छात्राएं दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर आवगमन करते वक्त भयभीत रहती हैं। उक्त सड़क होकर आने जाने वाले ड्यूमाइगढ़ तथा फुलवरिया आदि के लोग रोज रोज सरकार अथवा जन प्रतिनिधियों को कोसते नजर आते हैं। सरयू में स्नान करने वाले श्रद्धालु सालों से इस रास्ते होकर आना बन्द कर चुके हैं। जगह जगह टूटी सड़क तथा बिखरे पड़े रोड़े सड़कों पर बहती नाली का पानी व ड्यूमाइगढ़ के समीप टूटी रेलिंग वाले पुल से हर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा