राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर स्थित राम कृष्ण मिशन आश्रम परिसर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर दर्जनों मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा मरीजों को निःशुल्क दवा आदि वितरित की गई। छपरा रामकृष्ण मिशन के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जिले के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन, डॉ बिनोद सिंह तथा डॉ अमित तिवारी ने आदि ने मरीजो का शुगर ब्ल्डप्रेशर, आस्थमा आदि विभिन्न रोगों की जांच की तथा निःशुल्क दवा का भी वितरण किया। मौके पर घोरहट पंचायत के मुखिया पति शैलेश्वर मिश्रा, राम कृष्ण सिंह, लाल बाबू सिंह, उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। मालूम हो कि उक्त आश्रम परिसर में प्रतिमाह के दूसरे व अंतिम रविवार को शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच की जाती है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम