राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)।छ्परा के बिचला तेलपा वार्ड 39 में स्थित सैकड़ों साल पुराने महारानी स्थान जहां लोगों की आस्था और विश्वास जुड़ा है, जो कई वर्षों से अपने जीर्ण शीर्ण अवस्था में आ जाने के कारण मंदिर गिरने का हमेशा भय बना रहता था। वही यहां के ग्रामीणों के सहयोग से इस पुराने मंदिर का फिर से जीर्णोद्धार करने का लोगो ने संकल्प लिया है। जिसका कार्य बड़ी जोर-श़र से शुरू भी किया जा चुका है। वहीं इस मंदिर से जुड़ी लोगों का ये विश्वास है कि हमारे पूर्वजों के द्वारा बनाया गया यह मंदिर जिससे आसपास के कई गांव-मुहल्लों की ऐसी मान्यता है कि यहां माता के दरबार मे सभी की मन्नते होती है। पूरी इसी आस्था और विश्वास के साथ गांव के सैकड़ों लोगों के द्वारा श्रमदान के शुरुआत के साथ अब यहां होगा माता के मंदिर का भव्य निर्माण। जन सहयोग से बन रहा है ये मंदिर जिसमे दूर दूर से लोग यहां आकर अपना अपना सहयोग कर रहे है। वही यहाँ के स्थानीय मिठू राय, कामता राय, धर्मेंद्र पाठक उर्फ लड्डू बाबा, गौरी राय, सुभाष सिंह, पंकज कुमार, रमेश राय, मुन्ना राय, गुट्टू सिंह, बीरेंद्र तिवारी, छोटू कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों के द्वारा रोज यहां श्रमदान का कार्य किया जा रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम