राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रविवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के लचर कुव्यवस्था को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय छात्र संघर्ष मोर्चा के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक सर्किट हाउस छपरा में संपन्न हुई। छात्र संघर्ष मोर्चा में एआईएसएफ, छात्र राजद, एसएफआई, छात्र जनशक्ति, छात्र जनाधिकार परिषद के नेताओं ने अतिथि गृह में उपस्थित हुए। अध्यक्षता छात्र राजद के प्रिंस कुमार सिंह ने की। उन्होंने कहा कि ज़ेपी विवि के सूरते हाल बदलने को लेकर छात्रों को एकजुट होना पड़ेगा। वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद ने कहा कि विद्यालय में 3 वर्ष से अधिक दिनों से कार्यरत पदाधिकारियों को दूसरे जगह स्थानांतरित किया जाए।एआईएसफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि छात्र संघर्ष मोर्चा के सभी साथियों ने जेपी विश्वविद्यालय के सूरते हाल को बदलने के लिए सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन जारी की रणनीति बनाई है। जिसका बिगुल 22 जून से फुंका जाएगा एसएफआई जिला मंत्री सद्दाब मजहरी ने कहा कि छात्रों के जीवन के साथ कुलपति ने खिलवाड़ किया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 22 जून 2022 मंगलवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में इन सभी समस्याओं के मद्देनजर उग्र आंदोलन होगा। बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद, छात्र राजद के प्रमंडलीय प्रमुख प्रिंस कुमार सिंह, एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, राहुल यादव, जन अधिकार छात्र परिषद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, रंजीत सिंह, आदि नेता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा