राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रुचि सिंह सेंगर)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 सालों के सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण अभियान के तहत छपरा सदर अस्पताल में भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा वैक्सीनेशन देने वाले कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। सम्मानित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 सालों के शासन काल में कोरोना जैसी महामारी में देश के कोरोना वॉरियर्स ने जिस मुस्तैदी के साथ देश वासियों की सेवा की उसकी तुलना नहीं की जा सकती। उनकी सेवा व समर्पण भावना के लिए भारतीय जनता पार्टी उन्हें सम्मानित करती है और साधुवाद देती है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सक प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर सूरज मिश्रा ने किया एवं संचालन महामंत्री शांतनु कुमार ने किया। इसी अभियान के तहत अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी छपरा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी के नेतृत्व में छपरा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पीर बाबा के मजार पर चादर चढ़ाई एवं प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य की दुआ मांगी। तत्पश्चात छपरा गुरुद्वारा में गुरु साहब पर रुमाली चढ़ाया गया एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी एवं जिला के उपाध्यक्ष राजेश ओझा ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू सरदार ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और सड़कों का मान सम्मान एवं सुरक्षा बढ़ी उन्होंने अल्पसंख्यकों के विकास के लिए एक से बढ़कर एक कार्य किए हैं अल्पसंख्यक मोर्चा उन्हें धन्यवाद एवं साधुवाद देता है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि केन्द्र सरकार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए वचनबद्ध है। सभी कार्यक्रमों में सदर विधायक डॉ सी एन गुप्ता उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में चिकित्सक प्रकोष्ठ एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा