मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। कुशल युवा कार्यक्रम(केवाईपी) का वार्षिक सम्मेलन रविवार को भेल्दी सम्पन्न हुआ। आई वैल्यू स्किल के द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाइल अहमद,सीमा सिंह, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाइल अहमद ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य के युवाओं को सक्षम बनाने के लिए कुशल युवा प्रोग्राम शुरू किया है। ये बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन का हिस्सा है। इस कार्यक्रम को अक्टूबर 2016 में लांच किया गया था। आई वैल्यू स्किल के डायरेक्टर राकेश शरण ने कहा कि बिहार की प्रमुख समस्याओं में से एक बेरोजगारी है।यह कार्यक्रम मूल रूप से युवाओं को नौकरी के लायक बनाने के लिए ही शुरू किया गया है। सम्मेलन को मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य रामप्रवेश पंडित, डॉ श्याम नारायण प्रसाद, शिवानन्द उपाध्याय,भावेश सिंह,आदिति सिंह, शिल्पी सिंह, निकिता कुमारी, वसीम रजा, मो रईस अंसारी, मनीष कुमार आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन राकेश शरण ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा