अरुण तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। प्रखंड के भोरहा गांव में रविवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत चल रही योजनाओं के विषय में बताया गया। किसानों को सिंचाई की नई- नई तकनीकों के विषय में जानकारी देते हुए उस पर मिल रहे सरकारी अनुदान के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर सिंह एवं प्रखंड उद्यान अधिकारी गौतम सिंह कार्यशाला में शामिल किसानों को विशेष रुप से ड्रिप से होने वाली सिंचाई और स्प्रिंकलर से होने वाली सिंचाई के विषय में बताया गया एवं इसमें मिल रहे 90% तक के सरकारी अनुदान के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर कृषि समन्वयक सुनील कुमार द्विवेदी, हरिशंकर सिंह, तकनीकी सहायक राजकुमार राम, किसान सलाहकार विजय कुमार शर्मा, संजय कुमार वर्मा ,जितेंद्र कुमार राय सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा