तैयारी को अंतिम भव्य समारोह विगत पंद्रह वर्षो से अनवरत हो रहा
विदित हो कि विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक स्थलों में से एक चिरांद में यह भव्य समारोह विगत पंद्रह वर्षो से अनवरत हो रहा है। इसमें सारण व बिहार के अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होते हैं। गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ती है। चिरांद विकास परिषद के संस्थापक सदस्य हरिद्वार सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय अध्योध्या नाथ मंदिर में हुई बैठक में आयोजन स्थल की व्यवस्था व सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार किा गया तथा विभिन्न समितियों के लिए दयित्व का निर्धारण भी किया गया। बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित डोरीगंज थानाध्यक्ष ने सुरक्षा के बिंदु पर सदस्यों के साथ विमर्श किया।
कार्यक्रम को अंतिम रुप देने में ये लोग लगे
तैयारी को अंतिम रूप देने तथा समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में गंगा समग्र की जिलाध्यक्ष कुमारी किरण सिंह, हरिद्वार सिंह, श्याम बहादुर सिंह, रासेश्वर सिंह, तारकेश्वर सिंह, राम कुमार मिश्र,श्रीकांत पांडेय, मुरली मनोहर तिवारी, अभिजीत कुमार, जयराज पांडेय , रविराज पांडेय, सुमन सिंह, उदय चौधरी, सुशील पांडेय, जय दिनेश पांडेय, राजकिशोर प्रसाद चौरसिया, रंजीत सिंह, विपिन बिहारी, रमापति, अतुल कुमार सिंह, रविकांत सिंह, शंकर पासवान, भरत पासवान, और अयोध्या मंदिर के पूजारी बबुआजी उपस्थित थे। इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। समारोह में सारण गाथा की प्रस्तुति होगी जिसमे सारण के गौरवशाली अतीत की जीवंत प्रस्तुति होगी। प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में सारण के योगदान की प्रस्तुति भी होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा