राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक पिठौरी तख्त निवासी अलखदेव सिंह का पुत्र व जदयू प्रदेश सचिव मुन्ना सिंह का 28 वर्षीय भाई धनंजय सिंह बताया जाता है।घटना सोमवार की शाम की है।बताया जाता है कि देर शाम मिट्टी भड़ने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान ही दूसरे पक्ष के लोगों ने भाला का प्रहार युवक पर कर दिया। भाला युवक के सीने में लगी थी। युवक जख़्मी होकर जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। आसपास के लोग आनन फानन में जख़्मी युवक को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर लाया। जहां युवक की मौत हो गयी। डॉक्टर द्वारा युवक की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग विलाप करने लगे। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बनियापुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है। घटना के बाद मारपीट में शामिल दूसरे पक्ष के लोग घर छोड़ फरार हो गए है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।घटना के अन्य कारणों की चर्चा भी की जा रही है। गांव में पुलिस कैम्प कर रही है। प्राथमिकी अबतक दर्ज नहीं कराया गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम