अरुण कुमार तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। मुख्यालय परिसर में 15 दिनों से लावारिस अवस्था में रह रहे वृद्ध की सोमवार को मौत हो गई।घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज से लगभग 20 दिनों पहले यह विकलांग वृद्ध अपनी तीन पहिया साइकिल को चलाते हुए पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में आए थे एवं तीन चार दिनों तक श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में चबूतरे पर पड़े रहे।वहां से अपने आप ही तीन पहिया साइकिल चलाकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में पहुंचे वृद्ध व्यक्ति ने ज्यादा लोगों की आवक देखकर लगभग 15 दिनों से प्रखंड मुख्यालय में ही डेरा डाल दिया था एवं वहां तीन पहिया साइकिल पर बैठे-बैठे कोई अगर खाने की कोई चीज दे देता था तो खा लेते थे नहीं तो भूखे प्यासे पड़े रहते थे।स्थानीय लोगों ने बताया कि जून की तपती दोपहरी में भूख प्यास को बर्दाश्त नहीं करने के कारण ही वृद्ध की मौत हो गई होगी मौत हो जाने के बाद मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी परमा तिवारी के रूप में हुई उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जाती है।ग्रामीणों ने बताया कि वह युवावस्था से ही साधु सन्यासी की तरह रह रहे थे एवं शादी नहीं हुई थी वही उनके पटीदारों द्वारा उनके हिस्से की जमीन का उपयोग किया जा रहा था एवं उनके रहने खाने की व्यवस्था भी की जाती थी लेकिन पिछले साल गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति को जमीन की रजिस्ट्री कर दिए जाने के कारण उनके घर वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया वहीं जिस व्यक्ति को उन्होंने जमीन लिखा था उसने भी लगभग दो-तीन महीने तक अपने पास रखने के बाद उन्हें घर से निकाल दिया।दर-दर की ठोकरें खाने के बाद उस वृद्ध ने इसी प्रकार लोगों से मांग मांग कर खाना शुरू कर दिया और अपने आसपास के गांव में रहने पर तो लोग उन्हें पहचान कर खाने पीने की वस्तुएं दे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि