पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक गोपालवाड़ी गांव निवासी जदयू के राजनीतिक सलाहकार बिहार जदयू व सारण जिला क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने मंगलवार को महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पद का दुरूपयोग कर पेट्रोलियम मंत्रालय विभाग का दुरूपयोग कर पेट्रोल पंप बंद करवाने का आरोप लगाया है। जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छपरा मशरक मुख्य सड़क पर चंचौरा अवस्थित एस एस पेट्रोलियम को खोलने का निर्णय पटना उच्च न्यायालय के डबल बेन्च के चीफ जस्टिस संजय करोल और जज संजय कुमार ने 9 मई को दिया। उच्च न्यायालय ने पेट्रोलियम कंपनी को आदेश दिया था कि 4 हफ़्तों के अंदर पंप को फिर से खोल दिया जाए। कंपनी पंप खोलने के लिए तैयार शुरू कर दी जिसमें कागजी कार्रवाई लगभग शुरू होने वाली थी। लेकिन इसी बीच केंद्रीय पेट्रोलियम समिति के सदस्य सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दुर्भावना से ग्रसित अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करके पेट्रोलियम कंपनी पर दबाव डाल कर कम्पनी को सुप्रीम कोर्ट ले कर चले गए है। उनका एक ही संकल्प है किसी भी हाल में जितने से जितने दिन पेट्रोल पंप को बंद रख सके। उन्होंने आरोप लगाया है भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल क्षेत्र में विकास कार्यों में रुचि कम ले रहे है सिर्फ अपने पावर का गलत दुरुपयोग कर विकास को लेकर आवाज उठाने एवम चुनाव में दिए गए स्कॉर्पियो मांगने को लेकर परेशान कर रहे है। जिसका खामियाजा उन्हें 2024 के संसदीय चुनाव में चुकाना होगा। चुनाव में जमानत जब्त कराने के लिए पार्टी लाइन से अलग जाकर भी कार्य करूंगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी