राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। तरैया के पूर्व विधायक और राजद के वरिष्ठ नेता श्री मुंद्रिका प्रसाद राय की कल राजद में घर वापसी हो गई। सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने श्री राय का निलंबन रद्द करते हुए राजद की सदस्यता दिलाई। राजद प्रवक्ता ने बताया कि विगत विधानसभा चुनाव में तरैया से विधायक रहते हुए मुंद्रिका प्रसाद राय को टिकट से वंचित होना पड़ा था और उनके बदले राजद ने सिपाही लाल महतो को टिकट दिया था। जिससे श्री राय क्षुब्ध हो वतौर निर्दलीय प्रत्याशी बन चुनाव लड़ गए और पार्टी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। ज्ञात हो कि मुंद्रिका प्रसाद राय पूर्व मंत्री एवं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी रहे स्व रामदास राय के अनुज हैं। राजद सुप्रीमों द्वारा श्री राय को निलंबन मुक्तकर राजद में पुनर्वापसी होने पर सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय, परसा विधायक छोटेलाल राय, बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह, गरखा विधायक सुरेंद्र राम, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, युवा राजद नेता व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन, राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, सहकारिता नेता राधेकृष्ण प्रसाद, जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर राय जिलानी मोबिन, श्याम जी प्रसाद मोइनुद्दीन अहमद, बबन सागर नौशेरवां, राजू यादव, अब्दुल कय्यूम अंसारी, महिला राजद अध्यक्ष उर्मिला यादव, सुचित्रा कुमारी, लक्ष्मण राम सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण